कर्णप्रयाग पहुंचने पर मानसखंड झांकी का हुआ जोरदार स्वागत, लोगों ने ली सेल्फी

Team PahadRaftar

केएस असवाल

कर्णप्रयाग पहुंचने पर मानसखंड झांकी का हुआ जोरदार स्वागत, लोगों ने ली सेल्फी

गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रथम स्थान पर रही उत्तराखंड की मानसखंड झांकी के कर्णप्रयाग पहुंचने पर लोगों में उत्साह देखा गया। यह झांकी गोपेश्वर, जोशीमठ, पीपलकोटी, मायापुर, चमोली, मैठाणा, नंदप्रयाग, लंगासू सहित अन्य स्थानों में प्रदर्शित होकर रविवार को कर्णप्रयाग पहुंची। जिसे देखने के लिए काफी लोग मौजूद रहे। इस दौरान लोगों में झांकी के साथ सेल्फी खिंचवाने का उत्साह दिखाई दिया। यह झांकी सभी जनपद एवं विकासखंडों में प्रदर्शित की जा रही है। शनिवार को सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र ने गोपेश्वर से झांकी को हरी झंडी दिखाकर ब्लाकों के लिए रवाना किया था।

बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में उत्तराखंड की झांकी मानसखंड प्रथम स्थान पर रही थी। पांच अप्रैल को मुख्यमंत्री ने देहरादून से मानसखंड की झांकी को हरी झंडी दिखाकर को रवाना किया था। जोकि सभी जनपदों में प्रदर्शित की जा रही है।

झांकी में जागेश्वर महादेव मंदिर समूह, ऐपण कला, वन, कार्बेट नेशनल पार्क, राज्य पक्षी मोनाल, राज्य वन पशु कस्तूरी मृग, छोलिया नृत्य को बेहतर तरीके से चित्रित एवं प्रदर्शित किया गया है।

Next Post

जोशीमठ : विष्णुप्रयाग संगम पर पालिका वॉल पेंटिंग से दे रही स्वच्छता का संदेश

संजय कुंवर जोशीमठ नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा पंच प्रयाग में प्रथम प्रयाग विष्णुप्रयाग धौली गंगा और अलकनंदा नदियों के संगम पर विष्णुप्रयाग घाट का सौंदर्यीकरण किया गया है । साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं नागरिकों को स्वच्छता का विशेष ध्यान देने हेतु सूचना बार्ड/चेतावनी/स्लोगन […]

You May Like