अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हंस फाउंडेशन ने बालिकाओं को उनके अधिकारों के लिए किया जागरूक

Team PahadRaftar

टिहरी : टिहरी गढ़वाल के प्रताप नगर जाखणीधार  विकासखंड के 106 गांव में हंस फाउंडेशन के द्वारा विगत एक डेढ़ वर्ष से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। गांव- गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है, शिविर में एक मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक एमबीबीएस डॉक्टर,एक फार्मेसिस्ट एक लैब टेक्नीशियन और एक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हैं। शिविर में ग्रामीणों की निःशुल्क जांच के साथ निःशुल्क दवाइयां भी दी जा रही है। गांव के वृद्ध लोग जो घर से बाहर जाने में असमर्थ हैं उनका इलाज भी घर – घर जाकर किया जा रहा है।

द हंस फाउंडेशन द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय डोडग थापला / मोटणा में स्कूल के बच्चों और अध्यापकों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें बालिकाओं को उनके अधिकारों और समानता और उनके साथ हो रहे भेदभाव पर जानकारी दी गई और लिंग भेद और बालिका भ्रूण हत्या व बालिका शिक्षा पर विशेष जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में द हंस फाउंडेशन की टीम से डॉक्टर अभिनव भारद्वाज,डॉक्टर हरिमोहन सिंह रांगण,सीनियर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गिरीश मिश्रा लैब टेक्नीशियन अमित जोशी, प्रफुल्ल चंद्र,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आशिता डोभाल,राम प्रकाश,अमृता चमोला फार्मासिस्ट करिश्मा रावत,ऋषभ मैठाणी,रमेश सिंह ,गब्बर सिंह रावत,कुंवर सिंह समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Next Post

चमोली : जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जनपद में सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंताओं को कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष फोकस करने, फारेस्ट केस की वजह से पैंडिंग चल रहे कार्यों पर व्यक्तिगत रूप से कार्यवाही […]

You May Like