
तपोवन(जोशीमठ) से बड़ी खबर
संजय कुँवर तपोवन
24 और 25 फरवरी को ऋषि गंगा घाटी में पानी बढ़ने के अलर्ट को लेकर NDRF की पूरी तैयारी।धौली गंगा बैराज स्थल और इंटेक टर्नल में सुरक्षा को लेकर NDRF करेगी मॉक ड्रिल,किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए NDRF पूरी तरह है सजग। मौसम विभाग ने 24और 25 फरवरी को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट किया है जारी।NTPC प्रबंधन भी बारिश के अलर्ट को लेकर एक्शन मोड में है।