बड़ी खबर : 24 – 25फरवरी को ऋषि गंगा में पानी बढ़ने के अलर्ट से NDRF सतर्क,अर्ली वॉर्निंग सिस्टम भी एक्टिवेट – संजय कुँवर तपोवन

Team PahadRaftar

तपोवन(जोशीमठ) से बड़ी खबर
संजय कुँवर तपोवन
24 और 25 फरवरी को ऋषि गंगा घाटी में पानी बढ़ने के अलर्ट को लेकर NDRF की पूरी तैयारी।धौली गंगा बैराज स्थल और इंटेक टर्नल में सुरक्षा को लेकर NDRF करेगी मॉक ड्रिल,किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए NDRF पूरी तरह है सजग। मौसम विभाग ने 24और 25 फरवरी को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट किया है जारी।NTPC प्रबंधन भी बारिश के अलर्ट को लेकर एक्शन मोड में है।

Next Post

तपोवन त्रासदी : इंटेक टनल में पानी रिसाव कम,171मीटर पॉइंट पर पहुँची सर्च टीम,रेस्क्यू जारी,अगले 24 घण्टे होंगे अहम - संजय कुँवर तपोवन

तपोवन त्रासदी : इंटेक टनल में पानी रिसाव कम,171मीटर पॉइंट पर पहुँची सर्च टीम,रेस्क्यू जारी,अगले 24घण्टे होंगे अहम संजय कुँवर तपोवन तपोवन इंटेक एडिट टर्नल में NDRF और SDRF की रेस्क्यू टीम देर रात से लगातार एक्सेवेसन और डी वाटरिंग प्रक्रिया में लगी हुई थी जो आज सुबह पूरी हो […]

You May Like