ओमप्रकाश डोभाल व नीरज ने बचाई सिख श्रद्धालुओं की जान

Team PahadRaftar

पहाड़ रफ्तार

बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग के पास टाटा सूमो व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में दो सिख श्रद्धालु हुए घायल। ओमप्रकाश डोभाल व नीरज ने अपने निजी वाहन से पहुंचा जिला अस्पताल, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर।

बुधवार शाम लगभग पांच बजे नंदप्रयाग के पास टाटा सूमो व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार दो सिख श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना में दोनों सिख श्रद्धालुओं के पैर बुरी तरह से फैक्चर हो गए। हाईवे पर चीखते चिल्लाते श्रद्धालुओं की किसी ने मदद नहीं की। इसी बीच देहरादून से जोशीमठ अपने घर आ रहे यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य ओमप्रकाश डोभाल ने जब यह घटना देखी तो उन्होंने बिना देर किए 108 को संपर्क किया लेकिन वो भी समय पर नहीं पहुंची। तब उन्होंने चमोली आ रहे पोखरी के नीरज से भी मदद की गुहार लगाई। दोनों ने अपने निजी वाहन में सिख श्रद्धालुओं को 25 किमी दूर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों श्रद्धालुओं को हायर सेंटर भेज दिया गया है। यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य ओमप्रकाश डोभाल ने बताया कि सूमो व बाइक भिड़ंत में दोनों श्रद्धालुओं के पैर टूट चुके थे। 108 के लिए फोन किया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। तब पोखरी के नीरज और मैंने अपने-अपने वाहन में श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों द्वारा दोनों का हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते 108 सेवा भी समय पर सेवा नहीं दे पा रही है। ऐसी स्थिति में गंभीर मरीज कभी भी रास्ते में ही दम तोड देगा। शासन – प्रशासन को इसका संज्ञान लेते हुए इसमें सुधार किया जाना चाहिए।

Next Post

महामारी : पशुपालकों को लंपी ने रूलाया, सैकड़ों पशुओं की मौत !

रघुबीर की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट भारत में महाराष्ट्र, गुजरात राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लंपी वायरस ने भयंकर तबाही मचाई हुई है। उत्तराखंड में अबतक सैकड़ों पशुओं की मौत हो चुकी है। जिससे पशुपालकों का व्यवसाय तबाह हो गया है। स्थिति […]

You May Like