लंबे समय बाद प्रशासन की ओर से फिर से जनता दरवार का आयोजन किया गया। जनता दरवार में कई विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर प्रभारी जिलाधिकारी वरुण चौधरी ने कारण बताओ नोटिस जारी किए।
कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी वरुण चौधरी की अध्यक्षता में जनता दरवार का आयोजन किया गया। जनता दरवार में आपदा प्रबंधन अधिकारी, खनन अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम, श्रम अधिकारी के न पहुंचने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जनता दरवार में फरियादियों ने सुरक्षा दीवार, आपदा में क्षतिग्रस्त भवन निर्माण हेतु सहायता राशि, मारपीट, विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों आदि से जुड़ी शिकायतें दर्ज की। इस दौरान सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समयान्तर्गत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
फरियादी संदीप बुटोला ने बताया कि बालिका इंटर कालेज थराली में गणित, अंग्रेजी विषय में अध्यापकों के पद रिक्त है। विद्यालय में खेल मैदान, एनसीसी यूनिट, शौचालय न होने से छात्राओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। छिनका निवासी माधो सिंह पाल ने आपदा में क्षतिग्रस्त मकान हेतु सहायता राशि की मांग की। बताया कि उनका बाम्पा स्थित आवासीय भवन भी सीमा सड़क संगठन की लापरवाही के कारण खतरे में है। तहसील थराली के अन्तर्गत वन पंचायत चौंडा में चारदीवारी व पौधरोपण कार्यों में अनियमिता की शिकायत पर भी जांच के निर्देश दिए गए।