एनटीपीसी के महाप्रबंधक अहिरवार ने आत्मनिर्भरता और सत्य निष्ठा पूर्वक कार्य करने की दिलाई शपथ – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन विष्णु गाड़ जल विद्युत परियोजना में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” जेएम अहिरवार ने दिलाई आत्मनिर्भरता और सत्यनिष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ।

जोशीमठ रविग्राम टाउनशिप स्थित देश की नवरत्न कंपनी एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना मुख्यालय में आज सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर श्री राजेंद्र प्रसाद अहिरवार, महाप्रबंधक(TVHPP & LTHPP) द्वारा परियोजना में कार्यरत समस्त कर्मचारियों से आत्मनिर्भरता और सत्य कर्म निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

उप महा प्रबंधक ऋषि कपूर (सतर्कता विभाग) द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन अवायरनेस क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर परियोजना प्रभावित गाँव सेलंग के राजकीय जूनियर हाई स्कूल और प्राथमिक विद्दयालय में सतर्कता जागरूकता विषय को लेकर स्कूली नौनिहालों की पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

Next Post

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसील अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से ली बैठक - पहाड़ रफ्तार

विधानसभा निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को तहसीलों के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं रजिस्ट्रार कानूनगो की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए समय से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश […]

You May Like