एनटीपीसी : सीएमडी गुरूदीप सिंह की अगवाई में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी को देश की एकता,सुरक्षा हेतु समर्पित रहने की दिलाई गई शपथ – संजय कुँवर जोशीमठ,

Team PahadRaftar

एनटीपीसी: सीएमडी गुरूदीप सिंह की अगवाई में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी को देश की एकता,सुरक्षा हेतु समर्पित रहने की दिलाई गई शपथ

आजादी के अमृत उत्सव और राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य मे देश की नव रत्न कंपनियों में एक NTPC की तपोवन विष्णु गाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के टाउँनशिप,जोशीमठ पहुँचे अति विशिष्ट अथितियों सी०एम०डी० एंनटीपीसी गुरदीप सिंह, सीएमडी THDC आर०के० विश्नोई, निदेशक मानव संसाधन दिलीप कुमार पटेल,निदेशक प्रोजेक्ट श्री उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य,सहित RED हाइड्रो श्री विनय कुमार का एंनटीपीसी TVHPP जोशीमठ के हेड ऑफ परियोजना प्रमुख ए०पी०अहिरवार नें वेलकम किया,

इस अवसर पर सीएमडी गुरूदीप सिंह के निर्देशन में NTPC के रविग्राम जोशीमठ टाउँनशिप में आयोजित कार्यक्रम में सभी कर्मियों और अधिकारियों को देश की एकता अखंडता और सुरक्षा को कायम रखने के लिए अपना योगदान देने के लिए स्वय को समर्पित करने का संकल्प लेने के साथ ही अपने देश वासियों को इस बावत जागरूक करने की शपथ दिलाई गयी,बता दें की NTPC कंपनी इन दिनों अपने TVHPप्रोजेक्ट स्थल पर सतर्कता सप्ताह के तहत विशेष जागरूकता अभियान छेड़े हुए है,जिसके तहत एंनटीपीसी के उच्च अधिकारी तपोवन विष्णुगाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट स्थल के दौरे पर है,

Next Post

भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी मक्कूमठ में हुई विराजमान - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर महादेव तीर्थ मक्कूमठ में विराजमान हो गयी है। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, […]

You May Like