एनटीपीसी तपोवन एवं सीआइएसएफ द्वारा भंग्यूल में मनाया गया वन महोत्सव

Team PahadRaftar

एनटीपीसी तपोवन एवं सीआइएसएफ द्वारा भंग्यूल में मनाया गया वन महोत्सव

संजय कुंवर तपोवन, जोशीमठ

तपोवन : वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए एनटीपीसी तपोवन ने 25 जुलाई 2022 को सीआइएसएफ के सौजन्य से भंग्यूल ग्राम निवासियों के साथ वन महोत्सव मनाया। ग्राम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी छात्र-छात्रों ने परिसर में वृक्षरोपण में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी आरपी अहिरवार और सीआइएसएफ सहायक कमांडेट आरपी पाठक, आईटीबीपी के सदस्य बल, वन विभाग की रेंज अफसर एवं ग्राम प्रधान ने भी पौधा रोपण कर विद्यार्थियों और महिलाओं एवं ग्रामवासियों में जागरूकता बढ़ाई।इस वन महोत्सव समारोह में आरपी अहिरवार ने विद्यार्थियों को पेड़ों के महत्व से अवगत करवाते हुए कहा की “ हमें हर वर्ष अपने आस पास हर वर्ष छायादार, फलदार व पेड लगाने चाहिए, जो हमें 24 घंटे हर दिन आक्सीजन प्रदान करते हैं। हर पेड़ हमारे जीवन में हमें कुछ न कुछ जरूर देता है। एनटीपीसी भारत सरकार की इस पहल की सभी के सहयोग से वृक्षों के संरक्षण में अपना योगदान देना चाहता है। उन्होंने इस महोत्सव को सफल बनाने में भंग्युल ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंधन, सी आई एस एफ यूनिट, आई टी बी पी एवं वन विभाग का धन्यवाद किया।

Next Post

उर्गमघाटी के भेंटा गांव की महिलाओं ने जल उगाओ अभियान के तहत किया वृहद वृक्षारोपण - संजय कुंवर

संजय कुंवर उर्गमघाटी उर्गमघाटी : उर्गमघाटी के भेंटा गांव की महिलाओं ने जल उगाओ अभियान से जल जंगल जमीन सुरक्षित रखने की अपील करते हुए संघन वृक्षारोपण किया। जल उगाओ अभियान के तहत ग्रामीण महिलाओं द्वारा 200 पौधों का रोपण किया गया। जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए […]

You May Like