एनटीपीसी द्वारा जोशीमठ राजकीय इंटर कॉलेज में लगाया गया चिकित्सा शिविर – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

एनटीपीसी द्वारा जोशीमठ राजकीय इंटर कॉलेज में लगाया गया चिकित्सा शिविर

संजय कुँवर जोशीमठ

उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के बीच एनटीपीसी द्वारा जोशीमठ राजकीय इंटर कॉलेज में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । चिकित्सा शिविर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी लाभ मिल रहा है। शिविर में जरूरतमंद लोगों के लिए दवाइयों के साथ – साथ चिकित्सकीय परामर्श भी उपलब्ध कराया जा रहा है। राहत वा बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए खुद उत्तम लाल ,महाप्रबंधक मानव संसाधन टास्क फोर्स स्थानीय लोगों से बात कर के बचाव कार्यों का जायज़ा ले रहे हैं व हर संभव मदद का भी आश्वासन दे रहे हैं।

उन्होने प्रधानाचार्य से भी बात की और उनको बताया कि एनटीपीसी उनके हर सुख दुःख के समय साथ रहेगा और हर संभव मदद भी करता रहेगा।शिविर में उपचार के लिए आए लोगों ने एनटीपीसी द्वारा स्थापित किए इस शिविर को बहुत मददगार बताया।एनटीपीसी के अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल कैंप लगातार प्रभावित गाँव में चलते रहेंगे।

Next Post

औली : इंटरनेशनल स्लोप से फिर फिसली राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी, बर्फ की कमी से औली विंटर गेम्स रद्द - संजय कुँवर औली

बड़ी खबर औली:नंदादेवी FIS इंटरनेशनल स्लोप से फिर फिसली राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी, बर्फ की कमी से औली विंटर गेम्स रद्द  संजय कुँवर औली जी हाँ बर्फ की कमी के चलते एकबार फिर से हिमक्रीड़ा स्थली औली में फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित राष्ट्रीय सीनियर नॉर्डिक स्कीइंग एंड […]

You May Like