हित धारकों के साथ एनटीपीसी तपोवन का संवाद
संजय कुंवर, जोशीमठ
एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना द्वारा सोमवार को सभी हितधारकों के साथ एक संवाद बैठक आयोजित की गई | इस कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख आर पी अहिरवार ने निकटवर्ती ग्राम प्रधानों/ जनप्रतिनिधियों एवं सभासद के साथ संवाद किया | इस दौरान निकटतम गांवों में चल रहे सामाजिक कल्याण गतिविधियों का विवरण भी दिया गया।
इस बैठक में क्षेत्र के प्रति एनटीपीसी जल विद्युत परियोजना कितनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सभी कल्याणकारी गतिविधियों को जल्द पूर्ण करने हेतु विचार–विमश किया गया । बैठक में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उमेश कुमार द्वारा ग्राम प्रधानों व सभासदों को पुर्नवास एवं पुनःस्थापना के साथ ही सामुदायिक विकास कार्यों के बारे में सभी ग्राम प्रधानों को जानकारी दी गई|
साथ ही खेती-बाड़ी कार्यों को कृषि तकनिकी से उन्नत कराने हेतु आदि कई बिंदुओं पर यथाउचित सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों को गांव की महिलाओं को जैविक खेती एवं अन्य रोजगार परख योजनाओं आदि कार्यों के लिए प्रशिक्षित करवाने हेतु एक महत्त्वकांक्षी योजना के बारे में अवगत कराया गया। अत: उनसे निवेदन किया गया की ग्राम की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरीत किया जाए ताकि उन्हें जीविका का एक अतिरिक्त स्रोत उपलब्ध हो सके |
परियोजना प्रमुख अहिरवार ने कहा कि एनटीपीसी कदम – कदम पर क्षेत्र की जनता के हितों के लिए खड़ी हुई हैऔर सदैव हर संभव मदद क्षेत्र को देने को अग्रणी रहती है। उन्होंने 2021 में आई आपदा में हुए नुकसान के मद्देनजर परियोजना को समय पर पूर्ण करने हेतु जनप्रतिनिधियों के सहयोग की भी अपेक्षा की|
परियोजना प्रबंधन द्वारा इस पहल को रविग्राम के सभासद समीर डिमरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सराहा और कहा की एनटीपीसी द्वारा क्षेत्र का हित सदैव ही देखा जाता है। एनटीपीसी छात्रों, बड़े-बुजुर्गों तथा अन्य कई तबकों को अलग-अलग तरीकों से सहयोग करती रहती है। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि एनटीपीसी आगे भी इसी प्रकार से अपना सहयोग बनाए रखेगी।
बैठक के दौरान परियोजना के कर्मचारी, अन्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे जिन्होंने प्रधानों के साथ वार्ता में भाग लिया और अपने क्षेत्र से जुड़े विषय पर विस्तार से चर्चा भी की|