एनटीपीसी ने किया योग शिविर आयोजित

Team PahadRaftar

एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड परियोजना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 का सफल आयोजन

संजय कुंवर,जोशीमठ

एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास/योग सत्र रखा गया जिसमें योग गुरू श्रीमती ललिता पंखोली एवं श्रीमती बालेश्वरी डिमरी के दिशा निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 का सफल आयोजन किया गया। स्वतंत्रता की 75वी वर्षगाठ के अवसर पर पुरे देश में मनाये जा रहे “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत एनटीपीसी तपोवन ने भी इस वर्ष के थीम “ मानवता के लिए योग” पर केन्द्रित योग सत्र आयोजित किया |
योग गुरुओं ने कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया तथा प्रत्येक योगासन के फायदे बताये | उन्होंने बताया कि योग मन और शरीर की एकता का प्रतीक है | योग विचार, क्रिया संयम और पूर्ति, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्यय एवं स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है | यह केवल व्यायाम के बारे में नहीं है बल्कि अपने आप को दुनिया और प्रकृति के साथ एकता की भावना की खोज करने के लिए है।
परियोजना के प्रभारी अधिकारी अपर महाप्रबंधक, श्री आर के जोशी एवं अपर महाप्रबंधक (म.स.) उमेश कुमार ने दोनों योग गुरुओं का आभार व्यक्त किया और कर्मचारियों को योग व्यायाम पर ध्यान देने को उत्साहित किया | उक्त कार्यक्रम में परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं परिवारजन उपस्थित थे।

Next Post

बदरीनाथ धाम में आठ लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - संजय कुंवर बदरीनाथ

बदरीनाथ : भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 8 लाख पार, श्री हरि नारायण भक्तों से बदरीपुरी गुलजार संजय कुंवर बदरीनाथ धाम भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या आठ लाख पार कर गई है। बिगड़ते बदलते मौसम के बाद भी […]

You May Like