
- जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना ने जीजीआईसी जोशीमठ में बालिकाओ को बाँटे स्कूल बैग
एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट जोशीमठ द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ में शुक्रवार को कक्षा 6 से 12 तक की सभी बालिकाओं को स्कूल बैग वितरित किये गए। इस अवसर पर एनटीपीसी के अधिकारी राजेंद्र कुमार जोशी,अपर महाप्रबंधक (सिविल), ए०आर० महापात्रा,अपर महा० (योजना),उमेश कुमार अपर महा० (HR), राकेश कुमार सिंघल वरिष्ठ प्रबंधक, (आर &आर), एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुमलता नौटियाल एवं समस्त अध्यापिकाएं और अध्ययनरत बालिकाएं मौजूद रही।
इस अवसर पर NTPC अधिकारियों द्वारा परियोजना के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी गई। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रर्धानाचार्या द्वारा NTPC के सौजन्य से विद्यालय में समय-समय पर किये जा रहे कार्यों के लिए सराहना की।
Fri Dec 17 , 2021
बड़ागाँव : राजकीय इंटर कॉलेज बड़ागांव के NSS स्वयमसेवकों ने स्पर्श गंगा अभियान चलाया जोशीमठ प्रखण्ड के कृषि मंडी के नाम से मशहूर सीमांत गाँव बड़ागाँव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बड़ागांव के छात्रों ने NSS स्पर्श गंगा अभियान के तहत भव्य रैली का आयोजन किया। विद्यालय के एन०एस०एस० स्वयं सेवियों […]