जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड ने धूमधाम से 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया
संजय कुंवर, जोशीमठ
देशभर में मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव में एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड ने कार्यालय परिसर में दिनांक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत ही हर्षो-उल्लास से मनाया। इस पावन पर्व पर मुख्य अतिथि, परियोजना प्रमुख, श्री आर पी अहिरवार, ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण के उपरान्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित सभी जन को संबोधित किया।
परियोजना प्रमुख ने सर्वप्रथम तपोवन कर्मचारियों, सहकर्मियों और सुरक्षा सहकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी | उन्होंने सभी से अपील की कि एकजुटता व हर्षोल्लास के साथ इस महोत्सव को मनाएं और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संकल्प इस मौके पर लें | सभी को हर घर तिरंगा कैम्पेन का महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने देश को इस पड़ाव तक पहुँचाने वाले राष्ट्र-सेवी भारतीयों को सराहा।
कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी कर्मचारियों को श्री अहिरवार और विभागाध्यक्ष ने 14 कर्मचारियों को जी. एम् मेरिटोरियसअवार्ड वितरित किया। सभी समारोह को अलकनंदा विहार के बाल-बच्चों ने देशभक्ति की कविताओं, गान, फैंसी ड्रेस और अन्य प्रधार्शानो से सांस्कृतिक कार्यक्रम को संजोया। सभी प्रतिभागियों को अलकनंदा महिला समिति की अध्यक्षा द्वारा इनाम वितरण भी किया गया।
समारोह में समस्त विभागाध्यक्ष, अनुभागाध्यक्ष, कर्मचारी एवं परिवारजन उपस्थित रहे।