एनटीपीसी प्रभावित क्षेत्र के किसानों को दे रही उन्नत जैविक खेती का प्रशिक्षण – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

पैनी : एनटीपीसी की आरएंडआर सामाजिक गतिविधि,जैविक खेती किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम से आत्म निर्भर बनेंगे किसान

संजय कुंवर जोशीमठ

एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की आर एण्ड आर विभाग के सामाजिक गतिविधियों के तहत जोशीमठ प्रखंड के पैनी अणीमठ गाॅव के जागरूक ग्रामीणों के लिए उन्नत खेती बाड़ी और आत्म निर्भर किसान बनाए जाने हेतु जैविक खेती पर आधारित किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जल विद्युत निर्मात्री कम्पनी एनटीपीसी द्वारा समय – समय पर परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में स्वरोजगार सहित उन्नत कृषि विकास हेतु ट्रेनिग प्रोग्राम आयोजित कर सम्बन्धित विधा के मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण देकर ग्रामीणों को आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है। इस मौके पर ग्राम पैनी अणीमठ क्षेत्र के ग्रामीणों ने शिविर में प्रतिभाग कर सम्बन्धित मास्टर ट्रेनरों से जैविक खेती के गुर सीख कर आजीविका संवर्धन करने की एक पहल जरूर की है।

Next Post

सैनिक सेवानिवृत्त होकर घर लौट चुके हैं बावजूद पोस्टल बैलेट में नाम : राजेंद्र भंडारी

मतगणना की तिथि नजदीक आते ही पोस्टल वैलेटस को लेकर घमासान मच गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि कई सैनिक सेवानिवृत्त होकर घर लौट चुके हैं। बावजूद इसके पोस्टल वैलेट में उनके नाम के वोटों को अंकित कर उनका वोट […]

You May Like