अभिनव पहल : एनटीपीसी तपोवन के सौजन्य से उत्तराखंड टीम कर रही गुलमर्ग नेशनल स्नो शुइंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग
संजय कुंवर जोशीमठ
एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड के सौजन्य से उत्तराखंड की स्नो शुईंग टीम दिनांक 18 मार्च से 21 मार्च 2022 को गुलमर्ग जम्मू कश्मीर में हो रहे राष्ट्रीय स्नो शुईग चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड के परियोजना प्रमुख आर, पी, अहिरवार और अध्यक्ष अलकनंदा महिला समिति, श्रीमती उषा अहिरवार ने खिलाड़ियों को देहरादून से दिनांक 15 मार्च को झंडी दिखा कर रवाना किया। एनटीपीसी ने इस प्रतियगिता में प्रतिभाग कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभागियों हेतु यात्रा, आवास व्यवस्था और पूरी टीम के लिए वर्दी की वित्तीय सहायता प्रदान की है ताकि नेशनल प्रतियोगिता सभी अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। टीम के सभी सदस्य जोशीमठ क्षेत्र के हैं। जिनमें कुछ सदस्य अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियगिताओं में देश का प्रतनिधित्व कर चुके हैं। इस मौके पर परियोजना प्रमुख श्री अहिरवार ने अपने विचार व्यक्त करते कहा की समीपवर्ती क्षेत्र में एनटीपीसी द्वारा कराए गए सामाजिक कार्यों के बारे में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने अपनी टीम को जीत के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामंनाए दी, साथ ही कार्यक्रम में मौजूद अपर महा प्रबंधक मानव संसाधन उमेश कुमार ने कहा कि सभी से चैंपियनशिप को खेल की भावना से खेलने और प्रशिक्षित होकर देश के विकास में अपना अहम योगदान देने को प्रेरित किया।