राइंका डुंग्री मैकोट के एनएसएस छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के तहत राइका डुंगरी मैकोट चमोली के एनएसएस स्वयमसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी आरपीसती के नेतृत्व में 50kg एकल प्लास्टिक कचरे को इकठ्ठा कर उसका निस्तारण किया गया।स्वयमसेवियों ने सेवित गांवों -कुंजों,मैकोट,तिफोरी, खांडरा व विद्यालय परिसर में प्लास्टिक कचरे का संग्रह कर उसका उन्मूलन किया।इस कार्य में विद्यालय की शिक्षिका किरन नेगी, एमएल रूढ़ियाल ने सक्रिय सहयोग दिया।इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंजों मैकोट राजेन्द्र नेगी,प्रधान कुंजों डी0एस भंडारी,महिला मंगलदल अध्यक्षा तिफोरी व कुंजों ,पीटीएअध्यक्ष, विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. पीपी पुरोहित, एल0एस0नेगी, सत्येश्वरी खत्री व अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Next Post

जिला पंचायत अध्यक्ष पर उपाध्यक्ष ने लगाए मनमानी के आरोप, गढ़वाल आयुक्त को भेजा शिकायती पत्र - पहाड़ रफ्तार

चमोली जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने गढ़वाल आयुक्त को शिकायती पत्र भेजकर जिला पंचायत अध्यक्ष पर विकास कार्यों में मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने ज्ञापन में कहा कि चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से बदरीनाथ विधानसभा […]

You May Like