आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के तहत राइका डुंगरी मैकोट चमोली के एनएसएस स्वयमसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी आरपीसती के नेतृत्व में 50kg एकल प्लास्टिक कचरे को इकठ्ठा कर उसका निस्तारण किया गया।स्वयमसेवियों ने सेवित गांवों -कुंजों,मैकोट,तिफोरी, खांडरा व विद्यालय परिसर में प्लास्टिक कचरे का संग्रह कर उसका उन्मूलन किया।इस कार्य में विद्यालय की शिक्षिका किरन नेगी, एमएल रूढ़ियाल ने सक्रिय सहयोग दिया।इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंजों मैकोट राजेन्द्र नेगी,प्रधान कुंजों डी0एस भंडारी,महिला मंगलदल अध्यक्षा तिफोरी व कुंजों ,पीटीएअध्यक्ष, विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. पीपी पुरोहित, एल0एस0नेगी, सत्येश्वरी खत्री व अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष पर उपाध्यक्ष ने लगाए मनमानी के आरोप, गढ़वाल आयुक्त को भेजा शिकायती पत्र - पहाड़ रफ्तार
Sat Oct 23 , 2021