जीआईसी मनसूना के एनएसएस छात्रों ने गांव के जल स्रोतों पर स्वच्छता अभियान के साथ लोगों को नशामुक्ति, दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर किया जागरूक – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : जीआईसी मनसूना का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर राजकीय जूनियर हाईस्कूल बुरूवा में संचालित हो रहा है। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर में स्वयसेवियों द्वारा अनेक प्रकार के जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को अनेक जानकारी दी जा रही है साथ ही स्वयं सेवियों द्वारा गाँव के विभिन्न प्राकृतिक जल स्रोतों पर स्वच्छता अभियान चलाकर जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है तथा नौनिहालों द्वारा पैदल सम्पर्क मार्गों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सात दिवसीय शिविर में 53 स्वयं सेवी शामिल हैं। जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रताप सिंह धर्म्वाण ने बताया कि जी आई सी मनसूना का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर विगत 30 दिसम्बर को राजकीय जूनियर हाईस्कूल बुरूवा में रंगारंग सांस्कृतिक के साथ शुरू किया गया था तथा स्वयसेवियो द्वारा गाँव में नशामुक्ति, बाल – विवाह, दहेज प्रथा, पालीथीन उन्मूलन, सहित अनेक प्रकार की रैलियों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वयसेवियो द्वारा गाँव व विद्यालय के चारों तरफ प्राकृतिक जल स्रोतों में स्वच्छता अभियान चलाकर कर जल संरक्षण व संवर्धन की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है। बताया कि स्वयसेवियो द्वारा गाँव के पैदल सम्पर्क मार्गों पर भी समय – समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। सह कार्यक्रम अधिकारी शिव सिंह नेगी ने बताया कि सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर में प्रधान सरोज भटट्, पूर्व पी टी ए अध्यक्ष मदन भटट्, सरपंच देखरेख समिति विनोद बुरियाल, पूर्व प्रधान राजेन्द्र सिंह धिरवाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य राम कृष्ण रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष चन्द्रकला देवी,युवक मंगल दल अध्यक्ष रघुवीर सिंह नेगी व ग्राम पंचायत बुरूवा के समस्त ग्रामीणों द्वारा समय – समय पर स्वयसेवियो को सहयोग दिया जा रहा है! बताया कि सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर का समापन आगामी 5 जनवरी को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न होगा। सह कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द पंवार ने बताया कि सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में ग्रुप लीडर आलोक सिंह, कुमारी प्रेरणा, सूरज कुमार, अनामिका, आंचल, अंजलि, अनीषा, अश्विनी, बबीता, ईशा, काजल, आदित्य भटट्, अंकित सिंह,अनूप, आयुष पंवार, भूपेन्द्र सिंह, दिब्याशु सिंह, गौतम सिंह, हिमाशुं सिंह, कपिल सिंह सहित 53 स्वयसेवी मौजूद है।

Next Post

एबीवीपी पोखरी ने कार्तिक स्वामी तीर्थ में स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का लिया संकल्प - पहाड़ रफ्तार

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : अखिल भारती विद्यार्थी परिषद पोखरी चमोली की इकाई ने कनकचौरी से कार्तिक स्वामी तीर्थ तक स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया साथ ही एक कुन्तल पालीथीन एकत्रित कर नष्ट किया।जानकारी देते हुए जिला सहसंयोजक कर्ण बर्त्वाल ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड के […]

You May Like