अटल आदर्श राजकीय इंटर कालेज उर्गम में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर छात्र छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊनी व अन्य शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ वन पंचायत सरपंच भगवती प्रसाद सेमवाल ने किया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि पिछले साल स्वयंसेवी छात्र छात्राओं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहतर उर्गमघाटी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा घाटी में प्लास्टिक उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया गया। जो बहुत ही सराहनीय कार्य था। उन्होंने छात्र छात्राओं को एनएसएस के उद्देश्यों को आत्मसात करने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी दीपा मैंदुली ने एनएसएस के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। बताया कि इस शिविर में उर्गम घाटी के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। नुक्कड़, नाटकों व रैलियों के जरिए सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जाएगी। इस अवसर पर प्रधान देव ग्राम देवेन्द्र सिंह रावत, अनूप सिंह, मिंकल देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।