राइंका आलकोट में एनएसएस शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन
नारायण बगड
राजकिय इण्टर कालेज आलकोट में सात दिवसीय विशेष राष्टीय सेवा योजना का शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ ।
राजकिय इण्टर काॅलेज प्रांगण्ड में आयोजित शिविर के अन्तिम दिन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान आलकोट सरिता देवी ने दीपप्रज्वलित कर सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं ने द्वारा क्षेत्र के गाॅव जिनमें आलकोट, झिझौली,मैटा मल्ला, तल्ला व भटियाणा में नशामुक्ति व शराब के खिलाफ जो मुहिम चलाई गई सराहनीय है। क्षेत्रिय जनता व जनप्रतिनिधि भी इसका अनुसरण करेंगे व इस अभियान को आगे बढांयेंगे।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश देवराडी ने कार्यक्रम के उद्देश्य व महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के सर्वांगिण विकास हेतु आवश्यक है। उनमें सहभागिता के गुणों को विकास करने के साथ-साथ क्षेत्र में जागरूकता फैलाने मे भी महत्वपूर्ण भमिका निभाता है ।
कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल ने बताया कि इन सात दिवसीय कार्यक्रम में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण , जन जानरण , नशामुक्त उत्राखण्ड व संस्कार युक्त उत्तराखण्ड विषय पर विशेष रूप से कार्यकिया गया ।वही शिविर में उत्कष्ठ कार्यकरने वाले स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष गोविन्द सिंह चैहान, एसएमसी अध्यक्ष गीता देवी,ममद अध्यक्ष शान्ता देवी ने भी अपने विचार ब्यक्त किये। इस मौके पर प्रवक्ता कौशल कुमार पाण्डे, श्याम लाल घुनियाल, चन्द्र कॉन्त सिंह रावत, संजय जोशी, आदि उपस्थित रहे।