जोशीमठ : अब मनचलों की खैर नहीं, जोशीमठ पुलिस ने जगह – जगह लगाया कड़ा पहरा 

Team PahadRaftar

अब मनचलों की खैर नहीं, जोशीमठ पुलिस ने जगह – जगह लगाया कड़ा पहरा 

संजय कुंवर 

जोशीमठ : पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश के बाद चमोली जिले की सभी थाना, चौकियों की पुलिस ऑपरेशन  इवनिंग स्टार्म अभियान बालिकाओं को सुरक्षित महसूस कराने के लिए स्कूलों व कॉलेजों के आस-पास अब मनचलों ने निपटने के लिए कड़ा पहरा लगाया है।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना जाग्रत करने एवं स्कूल, कॉलेजों और ट्यूशन जाते समय गलियों में इकट्ठा होकर बालिकाओं पर छींटाकशी करने वाले मनचलों एवं अराजकतत्वों में पुलिस का भय पैदा करने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।

शुक्रवार को थाना ज्योर्तिमठ पुलिस द्वारा स्पेशल टीमें गठित कर समस्त नगर क्षेत्रांतर्गत स्कूल, कॉलेजों एवं पार्क खेल मैदान के आस-पास और ऐसे स्थानों तथा गली-मोहल्लों में पैदल गश्त कर सघन चेकिंग की गयी, जहाँ से छात्राएं अक्सर ट्यूशन और विद्यालय जाने के लिए गुजरती हैं। ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र के नरसिंह मंदिर रोड पर स्थित पीजी कॉलेज,रवि ग्राम रोड,गांधी मैदान,नैनिताल बैंक तिराहा,सिंहधार वॉर्ड में सघन निगरानी रखी हुई है और इस एरिया में अनावश्यक रूप से घूमने वाले हर एक शख्स की पूछताछ के साथ संदिग्ध दिखने पर जांच पड़ताल भी की जा रही है। ज्योतिर्मठ पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अनावश्यक रूप से घूम रहे असामाजिक तत्वों और मनचलों को फटकार लगाते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई।

नगर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की इस पहल की व्यापार सभा जोशीमठ सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और विशेष रूप से नगर के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्राओं के अभिभावकों ने ज्योतिर्मठ पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए इस अभियान को प्रातः काल और सांयकाल में प्रतिदिन दो बार चलाए जाने की बात कही है ताकि नगर क्षेत्र में अराजकतत्वों और मनचलों में पुलिस का अधिक डर पैदा हो सके, वहीं ज्योतिर्मठ पुलिस स्टेशन प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश भट्ट ने बताया कि यह अभियान नगर क्षेत्र की छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए आगे भी वृहद स्तर पर निरंतर यह अभियान जारी रहेगा।

Next Post

ऊखीमठ : मुख्यमंत्री कल से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे, ओंकारेश्वर पांडव नृत्य में करेंगे शिरकत

मुख्यमंत्री कल से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे,श्री ओंकारेश्वर मंदिर में पांडव नृत्य कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में भी करेंगे प्रतिभाग लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 07 दिसंबर से […]

You May Like