बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अब मात्र 30 घंटे बाकी, धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब – वीडियो देखें

Team PahadRaftar

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ जी के कपाट बंद होने में अब महज 30 घण्टे का समय बाकी है,लेकिन बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां कुंभ मेला हो रहा है। आज सुबह से ही बदरी पुरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं जहां नजर दौड़ाएं श्री हरि नारायण भक्तों का समूह नजर आ रहा है। तप्त कुंड से लेकर ब्रह्मा कपाल तीर्थ,साकेत तिराहा, टैक्सी स्टैंड, माणा, भीम पुल, तक नारायण भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है।

केदारनाथ,गंगोत्री,और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद अब बदरीनाथ धाम के कपाट भी कल शनिवार को अपरान्ह 3बजकर 33मिनट पर शीत काल के लिए बंद हो जायेंगे, इससे पूर्व खुश गवार मौसम के चलते बदरीनाथ धाम में श्री हरि नारायण भगवान के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की रिकार्ड तोड भीड़ जगत पालन हारी भगवान बदरी विशाल के प्रति श्रद्धालुओं की अगाध आस्था का ही प्रतीक है, जो साकेत तिराहे से लेकर मंदिर के सिंह द्वार तक श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें इस बात को बयां करती है,बदरी पुरी आज नारायण भक्तो से गुलजार हो रखी है,

Next Post

बदरीनाथ धाम : पंच पूजा के चौथे दिन आज महा लक्ष्मी को लगेगा कढ़ाई भोग

बदरीनाथ : पंच पूजा का चौथा दिन महा लक्ष्मी मंदिर में कढ़ाई भोग उत्सव का आयोजन संजय कुंवर बदरीनाथ धाम बदरीनाथ धाम में पंच पूजाओं के चौथे दिन आज माता महालक्ष्मी जी का आह्वान कर उन्हें श्री हरि नारायण भगवान के सानिध्य मे विराजित करने का न्यौता दिया जायेगा। इस […]

You May Like