अब स्टोन ब्लास्टिंग कर तपोवन बैराज से मलवा हटाकर सर्च अभियान चला रही NDRF
संजय कुँवर तपोवन
तपोवन जल आपदा को अब 18 दिन हो चुके हैं,NDRF और एसडीआरएफ की सर्चिंग टीम लगातार तपोवन के धौली गंगा बैराज स्थल पर पसरे टनो सिल्ट और मलवे और बोल्डरों के ढेर को स्टोन ब्लास्टिंग का उपयोग कर हटा रही है, ताकि जल्द बैराज साईट का मलवा साफ हो सके और धौली गंगा में आये मलवे को एक छोर तक साफ किया जा सके। ताकि ऋषि गंगा से बढ़ने वाले जल स्तर का असर बैराज स्थल और इंटेक टर्नल में चल रहे रेस्क्यू कार्य पर न पडे।और बैराज में लापता लोगों के शवों को जल्द ढूँडा जा सके।