अस्पताल जनता के द्वार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 558 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

पोखरी : तहसील पोखरी के ग्राम सलना में मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा ‘‘अस्पताल जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 458 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा तीन मानिसिक रोगियों के  प्रमाण पत्र, 12 दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) और 15 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

स्वास्थ्य शिविर में दूरस्थ गांव क्षेत्र चन्द्रशिला-काण्डई, रडुवा, जौरासी, किमोठा, तोणजी, डुंगर, मसौली, कलसीर आदि क्षेत्रों से पहुॅचे 458 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर शिविर का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों टीम द्वारा सभी पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की। शिविर में 66 हड्डी रोगी, 50 ईएनटी, 75 आंख, 43 बाल रोग, 53 महिला रोग, 32 दंत रोग, 52 रक्त जांच, 36 जनरल सर्जरी, 12 एचआईवी आईसीटीसी, 77 सामान्य रोगों की स्क्रीनिंग की गई। महिला रोग विशेषज्ञों की टीम ने 9 महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए उच्च सेंटर रेफर किया। इन सभी महिलाओं को उच्च चिकित्सा सेंटर में निःशुल्क अल्ट्रासांउड कर उपचार की सुविधा दी जाएगी। आयुष विंग के द्वारा 11, होमोपैथी के द्वारा 123 लोगो को दवा वितरण की गई। इस दौरान 142 लोगों को कोविड की बूस्टर डोज लगाई गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत 55 आवेदनों का मौके पर ही सत्यापन किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में ब्लॉक प्रमुख प्रीती भण्डारी, प्रभारी सीडीओ आनन्द सिंह, एसडीएम कमलेश मेहता, सीएमओ/वरिष्ठ सर्जन डा.राजीव शर्मा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशषज्ञ डा.उमा रानी शर्मा, वरिष्ठ फिजीशियन डा. अमित जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ निर्मल पाल, बाल रोग विशेषज्ञ डा.मानस सक्सेना, ईएनटी सर्जन डा. शिखा भट्ट, दंत चिकित्सक डा.प्रतिभा मधुकर, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.नवीन डिमरी, होम्योपैथिक अधिकारी डा.केके उनियाल, आयुर्वेदिक अधिकारी एश के रतुडी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.अंकित भटट, मानसिक रोग विशेषज डा.नवीन, समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल आदि मौजूद थे।

Next Post

अगस्त्यमुनि के आंगनवाड़ी केंद्रों में गोद भराई व अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के अंतर्गत संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में गोद भराई व अन्न परासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्रों में मौसमी फल, नारियल, सब्जियां देकर गोद भराई की गई। साथ ही पात्र प्रथम गर्भवती का प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना […]

You May Like