एनएचएम संविदा कार्मिकों ने कोविड सम्मान पत्र लौटा कर जताया विरोध – संजय कुंवर की रिपोर्ट

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : एन०एच०एम०संविदा कार्मिकों का कार्य बहिष्कार नौवें दिन भी जारी,कोविड सम्मान पत्र लौटा कर जताया विरोध

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(NHM) के संविदा कार्मिकों की 2 सूत्रीय माँगो को लेकर जिला चमोली के एनएचएम संविदा कार्मिक(समिति एवं आउटसोर्सिंग) कर्मियों का कार्य बहिष्कार आंदोलन आज 9वें दिन भी जारी रहा। प्रदेश इकाई के आह्वाहन पर जिला मुख्यालय में जुटे सभी एनएचएम कार्यकर्ताओं ने बुधवार आंठवे दिन गोपेश्वर मुख्यालय से गोपीनाथ मंदिर तक विशाल रैली निकाली साथ ही NHM कर्मियों ने विरोध जताने के लिए अनोखे अंदाज में कोविड-19 के दौरान कार्यकर्ताओं को मिले प्रशस्ति प्रमाण पत्रों को स्वयं ही मुख्यालय में जाकर लौटा दिया है।

Next Post

जोशीमठ : पीएम फसल बीमा योजना के तहत सेब काश्तकारों को जल्द मिलेगा क्लेम : शमीम अहमहद

जोशीमठ : पीएम फसल बीमा योजना के तहत सेब काश्तकारों को जल्द मिलेगा क्लेम: शमीम अहमहद संजय कुंवर सूबे के अंतिम सीमांत प्रखण्ड जोशीमठ फल पट्टी के सैकड़ों जागरूक सेब काश्तकारों के लिए खुश खबरी,पीएम फसल बीमा योजना के तहत सभी सेब बागवानों को फसल बीमा का लाभ 21 दिसंबर […]

You May Like