प्रतियां जलाकर एनएचएम आउटसोर्स कर्मियों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन
गोपेश्वर : कोविड वारियर को प्रोत्साहन धनराशि रू0 10 हजार की घोषणा की प्रतियां जलाकर एनएचएम आउटसोर्स कर्मियों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन कोविड -19 के तहत स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम ,आउटसोर्स कर्मियों द्वारा कार्य किया गया। 1 वर्ष पहले राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कोविड वारियर को प्रोत्साहन राशि के रुप में दस हजार रुपये की धनराशि की घोषणा की गई थी। किन्तु अभी तक प्रोत्साहन धनराशि कर्मियों के खातों में नहीं आई है। आज गुरुवार को समस्त एन०एच०एम०,आउटसोर्स कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन स्वरुप घोषणा की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।एन०एच०एम० संगठन के जिलाध्यक्ष राहुल विष्ट ने कहा कि एक वर्ष का समय बीतने के बाद भी प्रोत्साहन धनराशि खातों में नहीं आयी है जब तक उक्त प्रोत्साहन धनराशि खातों में नहीं आती तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। ।इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन में नरेन्द्र सिंह, हीरा सिंह मेहरा, अजय पुण्डीर, ललित किमोठी, राजवीर कुंवर प्रवीन विष्ट, विपिन मालगुड़ी, देवेन्द्र रावत, आशीष सती, अर्जुन नेगी, संदीप कण्डारी, अनूप थपलियाल, कुंवर, चन्द्रकला मंमगाई, हेमलता भट्ट, लक्ष्मी बोरा, रेखा नेगी, आस्था तिवाड़ी, सोनम, मनोरमा आदि मौजूद रहे।