चमोली – गोपेश्वर हाईवे पर दर्जनों जगह बने गड्ढों को दुरुस्त करने की एनएच नहीं उठा रहा जहमत, हो रही परेशानी – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar
प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की सड़कों को गडढामुक्त करने की डेटलाईन पूरी हो चुकी है। मगर अभी तक एनएच महकमा चमोली गोपेश्वर हाईवे पर बने गडढों को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठा रहा है। परेशान स्थानीय निवासी अब खुद ही सड़क पर बने गडढों पर सीमेंट, बजरी पोतकर उन्हें ढक रहे हैं।
अपने चमोली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीएमजेएसवाइ, एनएच सहित अन्य सड़क निर्माण एजेंसियों को राज्य स्थापना दिवस नौ नवंबर तक सभी सड़कों को गडढामुक्त करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री द्वारा दी गई डेटलाईन समाप्त होने के बाद कई दिन और गुजर गए हैं। मगर अभी तक एनएच सड़कों को गडढामुक्त करने की कार्रवाई ही शुरू नहीं कर रहा है। दरअसल, चमोली गोपेश्वर मोटर मार्ग इस समय एनएच के पास है इस सड़क पर चमोली से लेकर गोपेश्वर तक दर्जनों स्थानों पर बड़े गडढे बने हुए हैं। आवाजाही के दौरान वाहनों का हिचकोले खाना आम बात है। इससे सवारियों को भी दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है। यही नहीं गडढे सड़क के किनारे बने घरों के निकट होने के चलते बरसात के दौरान वाहनों की आवाजाही के समय इन गडढों का पानी घरों व दुकानों के अंदर तक घुस रहा है। इससे व्यवसायियों को भी नुकसान पहुंच रहा है और भवन स्वामियों को भी। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता तेजवीर सिंह कंडेरी का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अमल न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
Next Post

पूर्व सैनिकों एवं शहीद परिवारों के वीर नारियों को ताम्रपत्र देकर किया सम्मानित

चमोली सैनिक कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को शहीद सम्मान यात्रा के तहत स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान पूर्व सैनिकों एवं शहीद परिवारों के वीर नारियों को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा देहरादून में सैन्य धाम का […]

You May Like