चमोली में नवनियुक्त सीडीओ वरूण चौधरी ने संभाला पदभार – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

चमोली जनपद में नव नियुक्त मुख्य विकास अधिकारी आईएएस वरूण चौधरी ने सोमवार, 28 जून,,2021 को अपना पदभार ग्रहण किया। कार्यालय पहुॅचने पर विकास विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने सबसे पहले विकास भवन में विभिन्न विभागों एवं पटलों का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया।

विदित हो कि जनपद चमोली में सीडीओ का पदभार ग्रहण करने से पूर्व आईएएस वरूण चौधरी एसडीएम ऋषिकेश, मसूरी देहरादून में डिप्टी कलेक्टर के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने कहा कि जिले के सीमांत एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों का कौशल विकास व कृषि उत्पादों को मार्केट की व्यवस्था तथा विकास योजनाओं को गति प्रदान करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।

Next Post

केदारघाटी के हजारों जरूरतमंद परिवारों को कुलदीप रावत बांट रहे खाद्य सामग्री और मास्क - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। दीक्षा प्रापर्टी के चेयरमैन कुलदीप रावत के सहयोग से केदार घाटी, कालीमठ, मदमहेश्वर घाटी व तुंगनाथ घाटी के लगभग 932 गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री, मास्क व सैनिटाजर वितरित किया गया। जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता लवीश राणा ने बताया कि दीक्षा प्रापर्टी के चेयरमैन कुलदीप रावत […]

You May Like