विंटर डेस्टिनेशन औली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, रिवर्स बंगी जंपिंग पर्यटकों की बनी पहली पसंद
संजय कुंवर, औली, जोशीमठ
शीतकालीन पर्यटन नगरी औली में 31st और नए साल के जश्न का शुरूर जोरो पर है, सुबह से पर्यटक औली गोरसों की वादियों का लुफ्त उठाने सैकडों की तादात में पहुंचे हैं,तो वहीं औली में साहसिक पर्यटन के शौकिया पर्यटक रिवर्स बंजी जंपिंग का लुफ्त उठा रहे है,तो कई पर्यटक दल डीजे की धुनों पर थिरकते नजर आए।
होटल एसोसियेशन औली के अध्यक्ष अन्ती प्रकाश शाह और पर्यटन कारोबारी रविन्द्र कंडारी बताते है, कि मौसम की बेरुखी के चलते स्थानीय पर्यटन कारोबारियों सहित पर्यटक भी मायूस नजर आ रहे हैं। हालंकि क्रिसमस पर्व से पूर्व औली गोरसों बुग्याल में हुई हल्की बर्फबारी अब पिघल चुकी है।
लिहाजा नए साल का जश्न मनाने आए पर्यटकों को कहीं न कहीं बर्फ बिना ज़रूर मायूसी हाथ लगी है, होटल, होम स्टे, कारोबारी का आज का कारोबार तो ठीक है लेकिन आने वाले दिनों के लिए बिना बर्फबारी के ज़रूर दिक्कत होने वाली है।