संजय कुंवर
नई दिल्ली : इनोवेशन टेकथॉन ( techathon ) 2024 तथा उन्नत भारत अभियान जो कि IIT दिल्ली का इनिशिएटिव है इसके तहत आयोजित IIT CAMPUS दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज जोशीमठ के चयनित प्रोजेक्ट को छात्र नवनीत ने मेंटर प्रकाश पंवार के निर्देशन पर प्रस्तुत किया।
तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उदघाटन AICTE के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर अभय जेरे, प्रोफेसर वी के विजय, ATL मिशन डायरेक्टर भारत सरकार दीपाली द्वारा IIT DELHI के सेमिनार हॉल में किया। इस अवसर पर नीति आयोग और विद्या भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोविंद ने पत्र एक्सचेंज कर ATL सारथी स्कीम को भी ATL प्रोग्राम में एड ऑन किया।