नेहरू युवा केंद्र द्वारा गंगादूत प्रशिक्षण के माध्यम से गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

Team PahadRaftar

नेहरू युवा केंद्र चमोली के द्वारा किया गया दो दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय ‘गंगा दूत प्रशिक्षण।

चमोली। नमामि गंगे परियोजना युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र चमोली के द्वारा दो दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए युवा स्वयंसेवकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें परियोजना समन्वयक केदारनाथ वन प्रभाग देवेंद्र सिंह नेगी के द्वारा युवा स्वयंसेवकों को गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर प्राकृतिक स्रोत एवं प्राकृतिक झरने को स्वच्छ रखने से ही गंगा स्वच्छ हो सकती है। साथ ही वर्षा काल में चाल खाल के माध्यम से वर्षा जल को भी संचाय कर सकते हैं।

इसी क्रम में परियोजना समन्वयक आजीविका महेंद्र सिंह का कफोला के द्वारा युवा स्वयंसेवकों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए गंगा के आस-पास के गांव में जैविक खेती करना अनिवार्य है।

डीपीओ देवेंद्र सिंह ने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए युवाओं की सहभागिता एवं जन सहभागिता बहुत जरूरी है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में भी गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में महत्वपूर्ण योजना गंगा स्वच्छता एवं नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक अरविंद राणा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए युवा कल्लू के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चला रहा है।

इस अवसर पर हरिप्रसाद ममगाई पूर्व पशु प्रसार अधिकारी, राखी चौहान प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर, ज्योत्सना केड़ियाल प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर, वीरेंद्र सिंह नेगी टाटा स्ट्राइव समन्वयक रोली गोपेश्वर, स्वयंसेवक पंकज कुमार, कमल सिंह, भगत सिंह, सुमन नेगी, नेहा रावत, नीलू भंडारी, प्रियंका शाह, कलम राम आदि मौजूद रहे।

Next Post

चमोली पुलिस ने हुक्का पीकर हुड़दंग करने वाले तीन व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

मिशन मर्यादा के तहत हुक्का पीकर हुड़दंग करने वाले 03 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुडदंग करने वाले,गंदगी करने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शांति को […]

You May Like