नीती घाटी : नीती घाटी में बाबा बर्फानी टिम्मरसैंण के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु 

Team PahadRaftar

नीती घाटी : नीति घाटी में बाबा बर्फानी टिम्मरसैंण के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु 

संजय कुंवर

अगर आपने क्रिसमस डे और 31 दिसंबर न्यू ईयर के जश्न के लिए शीतकालीन पर्यटन स्थली औली पहुंचने का कार्यक्रम बनाया है तो कृपया आज ही अपनी यात्रा रूपरेखा में औली से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर धौली गंगा घाटी के अंतिम छोर पर बसे खूबसूरत ऋतु प्रवासी गांव नीति के समीप एक प्राकृतिक गुफा में विराजित बाबा बर्फानी के दर्शनों का कार्यक्रम भी जरूर बनाएं। क्यूंकि यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही आध्यात्मिक सुन्दरता की भी अनुभूति होती है।

जी हां भारत-चीन सीमा पर स्थित नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होने लगे हैं। यहां बाबा बर्फानी की गुफा में बर्फ से शिवलिंग का आकार उभरने लगा है। जिसके दर्शनों के लिए यहां लगातार शीतकाल में भी पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने लगी है, यहां टिम्मरसैंण महादेव की गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुगण यहां पहुंच रहे हैं। जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नीती गांव के समीप तीन किलोमीटर की पैदल दूरी पर टिम्मरसैंण गुफा स्थित है और यहां दिसंबर से मार्च माह तक गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं। यहां बाबा बर्फानी बड़े शिवलिंग के आकार में उभरते हैं। इस सीजन की पहली बर्फबारी के बाद अब नीति घाटी में मौसम और खुशगवार बना हुआ है लिहाजा काफी संख्या में पर्यटक नीति गमशाली पहुंच रहे हैं, वहीं बर्फबारी के बाद आज से मौसम साफ होने के बाद नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां कई झरने नाले जमकर बर्फ में तब्दील हो गए हैं। टिम्मरसैंण गुफा में भी बाबा बर्फानी अपने प्राकृतिक स्वरूप में दिखने लगे हैं। औली से नीति टिम्मरसैंण महादेव गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए पहुंचे पर्यटकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की यहां पहुंच कर उन्हे सच में आध्यात्मिक शांति की जो अनुभूति हुई है वो शब्दो में बयां नही हो सकती है। PAC एडवेंचर औली के संचालक और युवा साहसिक पर्यटन कारोबारी अंशुमन बिष्ट द्वारा चलाए जा रहे विंटर 4×4 नीति घाटी अभियान के तहत यहां अब बड़ी संख्या में इस विंटर सीजन में पर्यटकों का आवागमन होने लगा है, पर्यटक यहां दो से तीन रात नीति घाटी की ठंडी सर्द वादियों में घूम रहे हैं और इसे मिनी स्पिती वैली नाम दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गौचर : डायट में पांच दिवसीय प्रवक्ता सेवारत प्रशिक्षण हुआ संपन्न 

डायट में पांच दिवसीय प्रवक्ता सेवारत प्रशिक्षण हुआ संपन्न  केएस असवाल  गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में पांच दिवसीय सेवारत प्रवक्ता प्रशिक्षण हिंदी एवं इतिहास विषय का समापन हो गया है। प्रशिक्षण में चमोली जनपद के हिंदी एवं इतिहास विषय के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय में […]

You May Like