नीलम देवी के हत्यारों को मिले फांसी की सजा : अवतार सिंह नेगी

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : गुप्तकाशी के निकटवर्ती गांव देवर में विगत दिनों हुई नीलम देवी की हत्या की घोर निंदा करते हुए कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी ने कहा कि यह एक शर्मसार करने वाली घटना है घटना के पीछे के परिदृष्य का यथा शीघ्र पर्दाफाश होना चाहिए और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए ताकि समाज में इस प्रकार की दुर्घटना या अप्रिय शर्मसार करने वाली जघन्य कृतियों की पुनरावृत्ति ना हो और दूसरी और इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वालों की रूह कांपे ऐसी सजा या मृत्यु दंड की सजा होनी चाहिए ताकि समाज में ऐसी वारदात को जन्म देने वाले की आत्मा ऐसे कृत्य को करने से पहले हजार बार सोच कर भी ऐसी हिम्मत ना कर पाए।

उन्होंने शासन – प्रशासन से घटनाक्रम का पर्दाफाश करने की गुहार लगाते हुए कहा कि तत्काल दोषी को मृत्युदंड की सजा दी जानी चाहिए क्योंकि हम पहाड़ी लोगों के गांव में मां बहनों के साथ जंगल में इस प्रकार की हत्या हमारी सादगी सच्चाई और विश्वास पर बहुत ही गहरा आघात पहुंचाया जाने के बराबर है पहाड़ी लोग बहुत सच्चे और सादगी का जीवन जीते हैं पहाड़ों में आमतौर पर बेटी बहू का जंगलों में जाना एक आम बात है, लेकिन जंगल में इस प्रकार की घटना का घटित होना आने वाले दिनों के लिए एक बहुत बड़े सबक की बात है। उन्होंने कहा कि इस घटना से सभी को सचेत होना चाहिए और अपने घरों और गांव में बाहरी लोगों के निवास पर विशेष निगरानी रखनी चाहिए बिना आईडी प्रूफ के किसी के घर में कोई भी व्यक्ति ना रहे इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए और गांव में आहार विहार व्यवहार अथवा रहने या घूमने वालों पर गांव वालों पर सामूहिक निगरानी रहनी चाहिए आज देवर की नीलम देवी कि जिस तरह से हत्या हुई है उस प्रकार से हमारे गांव में किसी दूसरी बेटी बहू को इस प्रकार की घटना का शिकार न होना पड़े इसके लिए कठोर से कठोर व्यवस्था शासन प्रशासन स्तर पर की जानी चाहिए और प्रत्येक ग्राम पंचायत के माध्यम से भी इस प्रकार का जन जागृति का अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा घटित न हो सकें।

Next Post

गौचर : सरस्वती विद्या गौचर के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड मैरिट में लहराया परचम

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर के छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड मैरिट में लहराया परचम केएस असवाल  गौचर (चमोली) : उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज घोषित हो चुका हैं , सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर के छात्र-छात्राओं ने भी उत्तराखंड बोर्ड मैरिट में अपना […]

You May Like