शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए आवश्यक तैयारियां जल्द से जल्द संपन्न करें : जिलाधिकारी

Team PahadRaftar

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी 

चमोली : जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को निर्वाचन व्यवस्थाओं को लेकर सभी सहायक रिटर्निंग और नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए आवश्यक तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने और आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को मतदाता सूची, पोलिंग बूथ, रूट प्लान, स्ट्रांग रूम, सुविधा केन्द्र एवं अन्य निर्वाचन व्यवस्थाओं के बारे में पूरी सूचना दी जाए। ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों एवं वाहन चालकों को मतदान हेतु सुविधा केन्द्र बनाए जाए। स्ट्रांग रूम में बैरिकेडिंग, सीसीटीवी, विद्युत व्यवस्था सहित सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए। बीएलओ के माध्यम से वोटर इनफार्मेशन स्लिप का समय पर शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें। होम वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियों को आवश्यक प्रशिक्षण दें। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन करते हुए इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। सी-विजिल, शिकायत प्रकोष्ठ एवं टोल फ्री नंबरों पर मिलने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एआरओ को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। एमसीएमसी से अनुमति लिए बिना सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने और फेक न्यूज के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। जनपद की प्रवेश सीमाओं पर सीसीटीवी के साथ कड़ी चौकसी बरती जाए।

बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहे ।

Next Post

चमोली : रावल देवता की बन्याथ यात्रा किलोण्डी नारायण क्षेत्र पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

केएस असवाल  चमोली : रुद्रप्रयाग जनपद के दशज्यूला क्षेत्र के आराध्य रावल देवता की बन्याथ यात्रा शुक्रवार रात्रि विश्राम हेतु जनपद चमोली के दशोली क्षेत्र की ग्राम सभा किलोण्डी नारायण में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने रावल देवता का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया. रुद्रप्रयाग जनपद बिजरा कोट दशज्यूला एवं विकास […]

You May Like