एनडीआरएफ ने किया गाय का सफल रेस्क्यू – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

चमोली : नंदानगर से करीब एक किलोमीटर आगे सितोल मोटर मार्ग पर सोमवार को एक गाय घास चरने के दौरान फिसलते हुए नीचे गिरकर नंदाकिनी नदी किनारे अटक गई। जिला आपदा प्रबंधन को इसकी सूचना मिलते हुए एनडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए मौके पर भेजा गया। नदी के जिस छोर की तरफ गाय गिरी थी, उस तरह से गाय को निकालने का कोई रास्ता नही था। एनडीआरएफ की टीम ने नदी के आर पार रस्से के सहारे गाय को जिन्दा रेस्क्यू किया। रेस्क्यू टीम में एनडीआरएफ के निरीक्षक अमलेश कुमार सहित विक्रम, पोपेंद्र, मनोज, नरेश, नीरज, मान सिंह आदि शामिल थे।

Next Post

मानवता : घांघरिया पुलिस ने जरूरतमंद को बांटे कंबल - संजय कुंवर

गोपेश्वर : चमोली पुलिस द्वारा एक बार फिर मानवता को साकार करते हुए जरूरतमंदों को बांटे कंबल। संजय कुंवर घांघरिया (जोशीमठ) सोमवार को चौकी घांघरिया में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति दीपक बहादुर पुत्र वीर सिंह निवासी देहलीक नेपाल जो अपने पत्नी और दो छोटे बच्चों […]

You May Like