रिपोर्ट रघुबीर नेगी चमोली
सूदूरवर्ती क्षेत्र उर्गम घाटी के राइंका उर्गम घाटी में एन सी सी के बाद आज विधिवत रूप से राष्टीय सेवा योजना इकाई का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य के बारे में बताया गया। विद्यालय में स्वच्छ अभियान कला प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन का आयोजन किया गया। रा इ का उर्गम ने क्षेत्र के प्रतिनिधियों का भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विद्यालय में सम्मानित किया गया।
आज से राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर शुरू हो गया जो विभिन्न गांवों में जाकर साफ सफाई करके लोगों को स्वच्छता अभियान कोविड 19 जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करेगा। विद्यालय ने 6 टीमें बनाई है जिसमें 24 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर देवेन्द्र रावत प्रधान देव ग्राम मिंकल प्रधान उर्गम भगवती प्रसाद सेमवाल सरपंच संयुक्त वन पंचायत उर्गम संजय गुनियाल प्रभारी प्रधानाचार्य दीपा मैंदुली प्रभारी एन एस एस रघुबीर नेगी अध्यक्ष पीटीए संदीप ए पी डिमरी ने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन दीपक रतुड़ी ने किया।