गोपेश्वर : चमोली जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में कक्षा 6वीं के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को जिले के समस्त ब्लॉक में होनी है। प्राचार्य आर.आर सिंह ने बताया कि इस बार सीबीएसई के निर्देशानुसार समस्त अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है जिसे परीक्षा के उपरांत जमाकर एक लिफाफे में सीबीएसई को प्रेषित किया जाएगा। बिना प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षरित प्रवेश पत्र वाले अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। इसकी अनुपालना सुनिश्चिात करने हेतु जिले मुख्य शिक्षाधिकारी के माध्यम से समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की एक प्रति के साथ सूचित कर दिया गया है। जिससे अपने स्तर पर प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षरित प्रवेश-पत्र अभ्यर्थियों को प्राप्त हो सके। फिर भी अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करके अपने प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षरित कराके परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं।प्रवेश परीक्षा प्रभारी सुमित यादव ने बताया कि इस बार पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 2732 है जो 9 ब्लॉकों में परीक्षा देंगे जिसमें दशोली, गैरसैंण व जोशीमठ ब्लॉक में 2 परीक्षा केन्द्र व अन्य ब्लॉकों में एक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों के औचक निरीक्षण का दायित्व दिया गया है साथ पुलिस प्रशासन को सुरक्षा बंदोबस्त की जिम्मेदारी दी गई है। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा कोविड-19 से सुरक्षा की गाइडलाइन जारी कर स्वास्थ्यकर्मियों को उत्तरदायित्व दिया गया है।
एनपीसीसी के निर्माणाधीन गैड़ - गडगू मोटर मार्ग कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने चक्काजाम का फैसला लिया वापस - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Sat Apr 23 , 2022