प्रसिद्ध रंगकर्मी व लोक गायक नवीन सेमवाल के असामयिक निधन से शोक की लहर – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

सेमवाल ने मेरि बामणी बामणी गीत के माध्यम से बनाई थी एक नई पहचान

ऊखीमठ  – प्रसिद्ध रंगकर्मी व लोक गायक नवीन सेमवाल के असामयिक निधन की खबर है। वे विगत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। मंगलवार सुबह उनका असमय निधन हो गया है। उनके निधन से जनपद रुद्रप्रयाग सहित रंगमंच व लोक कलाकारों में शौक की लहर दौड़ गई।

मूल रुप से रुद्रप्रयाग जनपद के केदार घाटी फाटा निवासी लोक गायक नवीन सेमवाल  पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को मात्र 44 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। नवीन सेमवाल रंगमंच के मझे कलाकार होने के साथ साथ कई गढ़वाली गानो में अपनी मधुर आवाज के चलते काफी चर्चित थे।  उन्होंने थिएटर के माध्यम से भी उत्तराखंड के देश में कई स्थानों पर अपने कार्यक्रम दिए। उनके निधन पर संम्पूर्ण जनपद सहित संस्कृति कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है। नवीन सेमवाल के निधन पर केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, पूर्व विधायक मनोज रावत, आशा नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् सहित जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, संगीतकारों, साहित्यकारों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Next Post

भगवान तुंगनाथ मंदिर में 13 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ के मन्दिर में अभी तक 13,656 तीर्थ यात्रियों ने पूजा – अर्चना जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। तुंगनाथ धाम सहित तुंगनाथ घाटी के यात्रा पड़ावों पर इस वर्ष भारी संख्या में तीर्थ – यात्रियों व सैलानियो […]

You May Like