
औली:नेशनल विंटर गेम्स “उत्तराखंड की मानसी नें झटका गोल्ड, सीमांत में खुशी की लहर
संजय कुँवर औली जोशीमठ
औली राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के पहले दिन उत्तराखंड के लिए खुशी लेकर आया है,महिला जाएंट स्लालोम U21 केटेगिरी में रेस में उत्तराखंड की होनहार युवा स्कियर मानसी फरस्वांण नें हिमांचल जम्मू कश्मीर के स्प्रिंट एथलीटों को पछाड़ कर प्रदेश के लिए पहला स्वर्ण पदक दिलाया है,मांनसी का स्वर्णिम सफलता पर स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशियेशन उत्तराखंड के प्रवीण चंद शर्मा,कोच विवेक पंवार,सहायक कोच दिनेश भट्ट,टीम कोर्डिनेटर रविंद्र कंडारी नें खुशी जताई है और मांनसी को शुभकामनाएँ दी है।