राष्ट्रीय स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर कालेज अगस्तमुनि का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सौड़भट गाँव में संचालित हो रहा है। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा अनेक प्रकार के जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को अनेक जानकारी दी जा रही है साथ ही स्वयं सेवियों द्वारा गाँव के विभिन्न प्राकृतिक जल स्रोतों पर स्वच्छता अभियान चलाकर जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है तथा नौनिहालों द्वारा पैदल सम्पर्क मार्गों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सात दिवसीय शिविर में 4 दर्जन से अधिक स्वयं सेवी शामिल हैं। जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी हीरा नेगी ने बताया कि चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर कालेज अगस्तमुनि का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर विगत 25 दिसम्बर को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सौडभट गाँव में रंगारंग सांस्कृतिक के साथ शुरू किया गया था तथा स्वयंसेवियों द्वारा गाँव में नशामुक्ति, बाल – विवाह, दहेज प्रथा, पालीथीन उन्मूलन, सहित अनेक प्रकार की रैलियों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है! उन्होंने बताया कि स्वयंसेवियों द्वारा गाँव व विद्यालय के चारों तरफ प्राकृतिक जल स्रोतों में स्वच्छता अभियान चलाकर कर जल संरक्षण व संवर्धन की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है। बताया कि स्वयंसेवियों द्वारा गाँव के पैदल सम्पर्क मार्गों पर भी समय – समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। सह कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती लवली नेगी ने बताया कि सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर में प्रधान सन्तोष भटट्, सुभाष भटट्, सन्दीप रावत, एस एस कण्डारी, बिक्रम सिंह नेगी सहित समस्त ग्रामीणों द्वारा समय – समय पर स्वयसेवियो को सहयोग दिया जा रहा है। बताया कि सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर का समापन आगामी 31 दिसम्बर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समपन्न होगा! इस मौके पर शैलजा काण्डपाल, आयुशी देवशाली, नितीन कडंवाल , अंकित रावत, साहिल सिंह, आदित्य प्रताप, अनिकेत शर्मा, सिमरन, कृष्णा काला, आईशा रावत, हिमाशुं नेगी सहित 4 दर्जन से अधिक स्वयसेवी मौजूद है।

Next Post

चमोली पुलिस ने 16 ग्राम स्मैक के दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार - पहाड़ रफ्तार

चमोली : नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चमोली पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी, 16 ग्राम स्मैक के साथ 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा नशे एवं ड्रग्स के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों के कारोबार पर […]

You May Like