नेशनल ताइकवोंडों चैम्पियनशिप से लौटे खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : भोपाल मध्य प्रदेश में 14 से 16 मई तक आयोजित ओपन नेशनल ताइकवोंडों चैम्पियनशिप में जनपद चमोली के नेशनल मेडलिस्ट प्लेयर्स एवं ताइकवॉडो कोच शुभम शाह के जनपद में वापस लौटने पर ताइकवोडो हाल गोपेश्वर में जनपद चमोली ताइकवडो फेडरेशन चमोली एवं समस्त ताइकवोंडों परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया। नेशनल ताइकवोंडो चैम्पियनशिप में जनपद के श्रेय किमोठी आशीष दिव्यांशु ने सिलवर मेडल एवं प्रथमेश पंवार ऋषम एवं कपिल बिष्ट ने ब्रॉज मेडल (कांस्य पदक) प्राप्त किया। जबकि जनपद की ओर से अन्य खिलाडी वैभव, आदित्य एवं अंशुल द्वारा भी क्वाटर्स फाइनल तक प्रवेश किया गया। कोच एवं ताइकवोडो प्लेयर्स को फूलमाला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट उनका स्वागत किया गया और ताइकवोंडो प्लेयर्स के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साथ ही आगामी प्रतियोगिताओं के लिये और अच्छी तैयारी करने के लिये प्रेरित किया। आयोजन में मुख्य रूप से शहबाज अहमद, श्रीमती जीनत परवीन कोच शुभम शाह, श्रीमती राखी के साथ ही सभी ताइकवोंडो परिवार ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Next Post

दहेज हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़। दहेज हत्या के आरोप में 03 लोगों को थाना बलुवाकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार। चार मई को श्रीमती मोती देवी निवासी ग्राम लौल मेतली ने थाना बलुवाकोट में आकर तहरीर दी कि उनकी पुत्री लक्ष्मी का विवाह 22 अप्रैल 2019 को नरेन्द्र सिंह पुत्र शेर सिंह रैखोला निवासी ग्राम […]

You May Like