औली: मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन डॉ०एसएससन्धु होंगे
नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप के मुख्य अथिति
संजय कुँवर जोशीमठऔली
हिमक्रीड़ा स्थली औली हुई नेशनल विंटर गेम्स के लिए तैयार,
आयोजन समिति ने की सभी तैयारी पूरी,मुख्य सचिव,उत्तराखण्ड शासन डॉ०एस०एस०सन्धु होंगे औली नेशनल विंटर गेम्स के मुख्य अथिति, मुख्य सचिव सोमवार को प्रातः 10 बजकर 35 मिनट पर 22 ग्रेनेडियर्स आर्मी हैलीपैड,औली पहुंचेगे,10ः50 बजे पर्वतारोहण एवं स्कीईंग संस्थान पहुँचकर स्कीईंग चैम्पियनशिप 2022 के मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।नंदादेवी स्की स्लोप औली अल्पाईंन स्कीइंग के लिए तैयार,
सोमवार 7 फरवरी से 9 फरवरी तक औली में होने है नेशनल विंटर गेम्स
औली और जोशीमठ में की गई है। स्की टीमों की आवासीय व्यवस्था, 19 राज्यों के करीब 320 प्रतिभागी और ऑफिशियल रहेंगे मौजूद।
कल 7 फरवरी को ITBP ग्लास हॉउस मैदान पर होगा उद्घाटन समारोह आयोजन, स्की प्रतिभागियों के मार्च पास्ट से गूंजेगी औली की बर्फ़ीली वादियाँ।