गोपेश्वर : नेशनल पब्लिक स्कूल के चार छात्रों का राज्यस्तरीय छात्रवृत्ति के लिए हुआ चयन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर

नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के चार छात्रों का चयन शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति के लिए हुआ है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कपरुवाण ने कहा है कि 21 नवम्बर 2022 को शिक्षा विभाग द्वारा इस परीक्षा को आयोजित किया गया था। जिसमें विद्यालय के चार विद्यार्थियों कु दिया सती, पुत्री प्रदीप किशोर सती बरोशी जोशीमठ, देवेन्द्र सिंह पुत्र यशपाल सिंह, गजेन्द्र सिंह पुत्र बाग सिंह कनोल नंदानगर व गौरव सिंह पुत्र जगत सिंह ल्वाणी नंदानगर ने सफलता प्राप्त की है। इससे पहले वर्ष भी विद्यालय के दो छात्रों को भी इसमें सफलता प्राप्त हुई थी।विद्यालय शिक्षा के साथसाथ समय – समय पर छात्रों को शिक्षणेत्तर गतिविधियों के अलावा प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कैसे करें तथा छात्रों में आत्म विश्वास कैसे बड़े पर कक्षा स्तर व विद्यालय स्तर विभिन्न विधाओं का प्रयोग किया जाता रहा है। छात्रों की यह सफलता इसका ही परिणाम है। आगे भी छात्रों के हित को सर्वोपरि रखते हुए विद्यालय परिवार पूरे मनोयोग से कार्य करता रहेगा तथा छात्रों की सफलता सभी शिक्षकों को ऊर्जा देती रहेगी।

Next Post

बीआरओ ने नीति - माणा बॉर्डर रोड से बर्फ हटाने का काम किया शुरू - पहाड़ रफ्तार

मलारी : बीआरओ का नीति माणा बॉर्डर रोड से बर्फ हटाने का काम किया शुरू संजय कुंवर मलारी जोशीमठ उच्च हिमालई क्षत्र में हाल ही की बर्फबारी के बाद बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने एकबार फिर से नीति माणा बॉर्डर रोड़ तक हाईवे पर पड़े ग्लेशियर से पटी सड़क को वाहनों […]

You May Like