संजय कुंवर
ज्योतिर्मठ : 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली के प्रचार रथ के साथ सूबे के पहले सीमांत नगर ज्योतिर्मठ पहुंचने पर उमड़े लोग, शुभंकर मौली के साथ फोटो सेल्फी खिंचवाने की लगी होड़, जी हां जिला मुख्यालय चमोली गोपेश्वर से आज डीएम चमोली संदीप तिवारी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना की गई विशेष प्रचार रथ और राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली को सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ के लिए रवाना किया गया जिसके तहत शुभंकर के साथ प्रचार रथ चमोली, पीपलकोटी, होकर दोपहर में सूबे के पहले नगर ज्योतिर्मठ पहुंचा।
जहां राष्ट्रीय खेलों के प्रतीक शुभंकर मौली का मारवाड़ी चौक पर उत्साह से लबरेज जोशीमठ टेबल टेनिस ट्रेनिंग सेंटर कार्यक्रम के खिलाड़ी बच्चों में हाथ पर बैनरों और खेलेगा उत्तराखंड तो आगे बढ़ेगा उत्तराखंड के स्लोगन के साथ गर्मजोशी से शुभंकर मौली और प्रचार रथ का स्वागत किया, ज्योर्तिमठ टीटी ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच विजय कुमार अग्रवाल की अगुवाई में ट्रेनिग सेंटर के प्रशिक्षित खिलाड़ी बच्चों और उनके अभिभावकों युवा कल्याण प्रांतीय रक्षा दल जोशीमठ सहित छेत्र के खेल प्रेमियों ने मिलकर राष्ट्रीय खेल के प्रतीक मौली का स्वागत करते हुए एक एक कर सेल्फी और ग्रुप फोटो भी खिंचाई, टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर ज्योतिर्मठ के कोच और मुख्य प्रशिक्षक विजय कुमार ने बताया कि यह प्रचार रथ और शुभंकर मौली जनपद के विकासखंडों में मुख्य बाजाराें, चौराहों सड़कों आदि में घूमकर राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का प्रचार-प्रसार कर लोगों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कहा कि उत्तराखंड प्रदेश को इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने से यहां सीमांत के खिलाड़ियों को सीखने का एक बेहतर अवसर मिलेगा।
दरअसल 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन से पहले व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य को लेकर शुभंकर मौली (मोनाल) इन दिनों विभिन्न जनपदों के ग्रामीण प्रखंडों तक जा रहे हैं,शुभंकर मौली के साथ तीन प्रचार रथ भी अलग अलग जनपद में पहुंच रहे हैं, इसी के तहत आज जनपद मुख्यालय चमोली से यह प्रचार रथ शुभंकर मौली के साथ सीमांत प्रखंड जोशीमठ की यात्रा पर है।