नशीली दवाओं के दुरूपयोग से समुदाय को मुक्त रखने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन…
चमोली। जनपद चमोली में अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर जनपद में छात्र-छात्राओं को नशीली दवाओं के दुरूपयोग से समुदाय को मुक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से आई०टी०आई० गोपेश्वर मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
वर्ष 2022 की थीम “Share Facts On Drugs, Save Lives” (शेयर फैक्ट्स ऑन ड्रग्स सेव लाईफ) है।
इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से डा० विनीत थपलियाल द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोपेश्वर के समस्त छात्र छात्राओं एवं विभाग के सम्बन्धित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को नशीली दवाओं का उपभोग करने वाले युवाओं को इस लत से बचाने हेतु
जागृति किया गया। युवाओं में इंजेक्शन के माध्यम से ड्रग्स लेने एवं उस से होने वाली बीमारियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। समाज मे इस प्रवृत्त के बढने से एच०आई०वी० के संक्रमण का खतरा अत्यधिक पनप रहा है।
डा० विनीत द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड एड्स नियंत्रण समिति द्वारा उन व्यक्तियों की पहचान कर उनको हार्म रिडक्शन करने के लिए प्रेरित किया जाता है तथा समय-समय पर एच०आई०वी० की निःशुल्क
जांच हेतु प्रेरित किया जाता है। इंजेक्शन से नशा करने वाले व्यक्तियों को समिति द्वारा संस्थाओं के माध्यम से निडिल / सीरिंज निःशुल्क प्रदान की जाती है ताकि उनमें एच०आई०वी० का खतरा कम हो सके, इसी क्रम मे यह भी अवगत कराया गया कि समिति द्वारा उत्तराखण्ड
में पांच सरकारी चिकित्सालयों में ओ०एस०टी० केन्द्र चलाये जा रहे है जहां नशा करने वाले व्यक्तियों को संस्थाओं द्वारा संर्दभित किया जाता है जिससे उनको एच०आई०वी० के खतरे से बचाया जा सके।