नशा करके हुड़दंग मचाने और वाहन चलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर

Team PahadRaftar

नववर्ष आगमन की नजदीकी पर नशा करके हुड़दंग मचाने और वाहन चलाने वालों पर पैनी पुलिस की नजर

पर्यटक स्थलों में हल्की बर्फवारी और नववर्ष की नजदीकी हज़ारों पर्यटकों को हिमालयी जनपद चमोली की ओर आकृष्ट कर रही है। प्रतिदिन ही अनेको पर्यटक ,जनपद चमोली के औली, चोपता,पर्यटक स्थलों की ओर लगातार पहुंच रहे रहे हैं।

पर्यटकों की बढ़ती संख्या में जहां सुरक्षित एवं निर्वाध यातायात पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे की विशेष प्राथमिकताओं में एक है वहीं यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वालो एवमं नशा करके गाड़ी चलाने वालों पर भी पैनी नजर है

जिस क्रम में मंगलवार को क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर ,पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह , राजेन्द्र रौतेला थाना प्रभारी गोपेश्वर, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक,यातायात उप निरीक्षक दिगम्बर सिंह उनियाल, सब इंस्पेक्टर गोपेश्वर संजीव चौहान द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही।
कार्यवाही के क्रम में मंगलवार को पोखरी बैैंड गोपेश्वर में देर शाम में संयुक्त संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, बिना हेल्मेट, शराब पीकर वाहन चलाने व अन्य कुल 26 वाहनों के विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत चालानी कार्यावाही की गयी।
कार्यवाही के दौरान जहां 16500 संयोजन शुल्क वसूला गया , वहीं शराब पीकर गाड़ी चालाने के अपराध में एक वाहन को सीज किया गया एवमं 2 युवकों पर धारा 81 उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
पर्वतीय क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाना दुर्घटना के मुख्य कारणों में एक है, नव वर्ष आगमन के करीब आने पर नशा करके हुड़दंग मचाने वालो पर अंकुश लगाने के लिए लगातार ही वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी ।।

Next Post

अभिमन्यु वध के दृश्य को देख कर नम हुई आंखें - केएस असवाल गौचर

पांडव लीला के दौरान हुए चक्रव्यूह भेदन व कौरव पांडव युद्ध देखने को उमड़े सैकड़ों लोग, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री ने लिया पांडवों से आशीर्वाद चक्रव्यूह भेदन व कौरव – पांडव युद्ध देखने के लिये यहां अलकनंदा घाटी के रानों गांव में समीवर्ती क्षेत्रों से […]

You May Like