नारायण कृषक उत्पादक सहकारिता फाटा के रूलर मार्ट का हुआ उद्घाटन – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से संचालित नारायण कृषक उत्पादक सहकारिता फाटा के रूलर मार्ट का उद्घाटन जिला विकास प्रबंधक रुद्रप्रयाग एवं चमोली अभिनव कापड़ी के द्वारा किया गया। रूरल मार्ट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण कृषकों के उत्पाद को बाजार में उपलब्ध करवाना है। रूरल मार्ट मुख्य बाजार गुप्तकाशी में खोला गया है उक्त कार्य एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी इंडिया के तकनीकी मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर जिला विकास प्रबंधक द्वारा बताया गया कि उक्त रूलर मार्ट में समस्त ग्रामीण उत्पाद हर समय उपलब्ध रहेंगे एवं कृषकों हेतु उन्नत बीज ,खाद एवं कृषि यंत्र भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। नारायण स्वायत्त सहकारिता फाटा की अध्यक्षा श्रीमती मनोरमा देवी द्वारा बताया गया कि यहां नाबार्ड द्वारा जो सहयोग हमें दिया गया है उसके लिए हम नाबार्ड का धन्यवाद अदा करते हैं इससे हमारे किसान भाइयों एवं बहनों को अपने उत्पाद का एक अच्छा बाजार मूल्य मिल सकेगा तथा कम मात्रा में भी उपलब्ध उत्पाद को वह आसानी से भी बेच सकेंगे। कार्यक्रम में एटी इंडिया के परियोजना प्रबंधक नंदलाल बडोनी द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त दुकान में रुद्रप्रयाग जनपद के समस्त ग्रामीण उत्पाद के साथ-साथ अन्य जनपदों में जहां संस्था कार्य कर रही है वहां के लोकल उत्पादो का भी आदान प्रदान किया जाएगा।

Next Post

सरपंचों ने जिला मुख्यालय में अपनी मांगों को लेकर प्रर्दशन कर दिया धरना - पहाड़ रफ्तार

जिला अधिकारी कार्यालय में वन पंचायत सरपंच संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा रविन्द्र नेगी संरक्षक वन पंचायत सरपंच संगठन चमोली के नेतृत्व में जिले समस्त सरपंचों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। वन पंचायत सरपंचों […]

You May Like