बदरीनाथ में सादगी के साथ नर नारायण जयंती उत्सव – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

माता मूर्ति मंदिर पहुंची भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली

इस वर्ष कोरोना के चलते सूक्ष्म रूप से मनाई जा रही दो दिवसीय नर-नारायण जयंती।
प्रातः श्री बदरीनाथ मंदिर में मुख्य पुजारी ईश्वरीप्रसाद नंबूदरी रावल ने भगवान नर-नारायण उत्सव मूर्ति का अभिषेक एवं पूजन किया।तत्पश्चात श्रीमान नायब रावल अमरनाथ नम्बूदरी जी के साथ भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली माता मूर्ति मंदिर पहुंची।


इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड बदरीनाथ के प्रभारी अधिकारी सुनील तिवारी, अपरधर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, अपरधर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, माता मूर्ति मंदिर के पुजारी हनुमंतप्रसाद डिमरी मौजूद रहे। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
इस दौरान उत्सव डोली यात्रा में सम्मिलित देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी, पुजारीगण मास्क पहनकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्रा में शामिल हुए।

Next Post

गुड न्यूज़ : कोविड कर्फ्यू से प्रभावित सेवायानों के चालक व परिचालकों को सरकार देगी 12 हजार की आर्थिक सहायता - पहाड़ रफ्तार

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण राज्य में चल रहे कोविड कर्फ्यू से प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को प्रदेश सरकार के द्वारा 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी आॅल्विन राॅक्सी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राज्य में पंजीकृत सार्वजनिक सेवायानों […]

You May Like