संजय कुंवर
बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनाई गई नर – नारायण महोत्सव, तीर्थयात्रियों के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने उत्सव डोली के दर्शन कर जय बदरी विशाल के जयकारे लगाए।
बदरीनाथ धाम में रविवार को शुद्ध श्रावण मास के हस्त नक्षत्र के शुभ मुहूर्त पर दो-दिवसीय नर- नारायण महोत्सव शुरू हो गया है। धाम में पूजा-अर्चना बाल भोग के पश्चात भगवान नारायण स्वरूप नर- नारायण जी की विग्रह डोली ने माणा स्थित मातामूर्ति मंदिर प्रस्थान किया। दिन में पूजा – अर्चना दर्शन सूक्ष्म भोग के उपरांत अपराह्न तीन बजे देव डोली वापस श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंच गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी भजन – कीर्तन कर बदरी विशाल के जयकारे लगाए। जिससे नारायण धाम भक्तों के जयकारों से गूंजायमान रहा। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि सोमवार को नर- नारायण भगवान की उत्सव डोली श्री बदरीनाथ धाम का भ्रमण करेंगी तथा भगवान बदरीविशाल के जन्म स्थल लीलाढूंगी में भगवान नर- नारायण का अभिषेक संपन्न होगा।आज नर- नारायण महोत्सव के अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, राजेंद्र सेमवाल,पुजारी संजय डिमरी, दीपक सयाना, प्रभारी दफेदार कुलानंद पंत, वैभव उनियाल, प्रदीप राणा अंबरीश मेहता आदि मौजूद रहे।