सीएचसी नंदानगर में हुआ आयुष्मान भवः विशेषज्ञ हेल्थ मेला।श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम ने 340 लोगों की स्वास्थ्य जांच।
आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सहयोग से कम्युनिटी हेल्थ मेले के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर (घाट) में हेल्थ मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 340 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान 57 लोगों की आभा आईडी भी बनाई गई। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भारती देवी फर्स्वाण ने स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, विधायक प्रतिनिधि त्रिभुवन फर्स्वाण, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अकील आजम खान, डॉ हर्षवर्धन रावत, बीपीएम हर सिंह रावत भी मौजूद रहे। विकासखंड नंदानगर के अति दुर्गम क्षेत्र कनोल, सुतोल, रामणी, सेती, घाट, कुरुड़ आदि गांवों के लोगों ने स्वास्थ्य मेले का लाभ लिया।
विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अकील आजम ने बताया कि हेल्थ मेले में कुल 340 लोगों का स्वास्थ्य जांच और 27 लोगों की आभा आईडी बनाई गई। वही स्वास्थ्य मेले में नेत्र रोग के 80, अस्थि रोग 99, ईएनटी 36, स्त्री रोग 25, बाल रोग 20, मनोरोग 06, फीजिशियन 74 लोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। चिकित्सा दल में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के विशेषज्ञ चिकित्सक डा0निकिता, डॉ आलोक कुमार, डा0 आशीष, डा0 काजल, डा0 रूचिका भट्ट, डा0 मयंक डिमरी, डॉ मोहित सैनी, डॉ शैलेन्द्र कंडारी, आदि शामिल रहे।