नंदानगर : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय नंदा देवी मेले का आगाज

Team PahadRaftar

नंदानगर : चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड में गुरूवार से तीन दिवसीय नंदा देवी मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया है। नौ सितम्बर से नंदा देवी की लोक जात यात्रा भी शुरू होगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में स्कूली छात्र-छात्राओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही स्थानीय लोक कलाकर और युवक और महिला मंगल दलों के प्रतियोगितात्मक खेलकूद की प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित होंगी।


तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुखवीर सिंह रौतेला, भरत सिंह रावत, नरेश शास्त्री, सत्य प्रसाद गौड़ ने मां नंदा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना और माल्यापर्ण के साथ किया। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष ग्राम प्रधान रेखा देवी ने सभी श्रद्धालुओं स्वागत करते हुए कहा कि हर वर्ष नंदादेवी लोक जात से पूर्व तीन दिवसीय मेले का आयोजन होता है जिसमें स्थानीय लोगों की सराहनीय भूमिका होती है। सभी लोग इसमें अपना सहयोग देते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस वर्ष भी लोकजात में भक्तों का सहयोग बना रहेगा। मुख्य अतिथि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुखवीर रौतेला ने कहा कि यह मेला नंदानगर की एकता के साथ ही विगत 23 वर्षों से तमाम कठिनायों के बाद भी संचालित हो रहा है इसके लिए क्षेत्र की जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने नौ सितम्बर से शुरू होने वाली नंदा देवी लोक जात में भी सभी से सहयोग करने की अपील की है।

मेले के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से विकास के स्टाल भी लगाये गये हैं। साथ ही हंस फाउडेशन की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया गया है। हंस फाउंडेशन की ओर से मंदिर के गौड पुजारियों को अंगवस्त्र भी भेंट किये गये। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान लुन्तरा कलम सिंह, ल्वाणी के गजेंद्र सिंह नेगी, मोख के सुमेर सिंह नेगी, सरपाणी रेखा देवी, जाखणी रोशनी देवी, क्षेत्र पंचायत कुरुड़ चरबंग हीरा देवी, लुन्तरा अनिल बिष्ट आदि मौजूद थे।

Next Post

चमोली : बीना दी ने शौक को बनाया स्वरोजगार

हेम मिश्रा देवाल : यदि मन में हौसला हो तो कोई भी काम कठिन नहीं है। कहा जाता है कि हौसला हो तो बिना पंख के भी उड़ान भरी जा सकती है। यदि आप कुछ करने की ठान लो तो कोई भी विषम परिस्थिति आपका कुछ नहीं बिगाड सकती है। […]

You May Like